



महिला सूत सारथी समाज ने मनाया होली उत्सव
रंग बरसे जीत पर जमकर थिरकी महिलाए
बिलासपुर । महिला सूत सारथी समाज बिलासपुर के द्वारा मराठी पुत्री शाला तिलक नगर में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिलासपुर की पुलिस उप अधीक्षक मंजूलता केरकेट्टा तथा अध्यक्षता अनिता सोनवानी ने किया कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि सहित समाज के महिलाओं ने ब्रम्हर्षि सूत जी एवं सुमंत जी के चित्र में दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण पूजा अर्चना किए उसके बात अनिता सोनवानी ने मुख्य अतिथि डी एस पी केरकेट्टा का माल्यार्पण करके स्वागत किया साथ ही अध्यक्षता कर रही अनिता सोनवानी का स्वागत श्रीमती संध्या सारथी ने किए इसी प्रकार राधा सारथी,रजनी सारथी,सरस्वती बघेल,रजनी सारथी का माल्यार्पण कर स्वागत किया
स्वागत उपरांत कार्यक्रम को मुख्य अतिथि केरकेट्टा मैडम सहित समाज के प्रदेश महासचिव शिव सारथी,जिला अध्यक्ष गणेश सोनवानी,ने संबोधित किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या सारथी,सुनीता सोनवानी,ज्योति सारथी ने किया।
आज के इस महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में मुख्यरूप से अनिता सोनवानी, संध्या सारथी, अंजू भास्कर, सरस्वती बघेल, विद्या सोनवानी,सरिता सोनवानी,ज्योति सारथी,आशा सारथी,रजनी सारथी,नुरेखा सारथी,सरिता दिनेश सारथी,मधु सारथी, सुकवारा भाई,अनिता सारथी,श्यामा सारथी,सविता गुल्लू सारथी,गायत्री सारथी आरती सारथी सहित बड़ी संख्या में सूत सारथी समाज बिलासपुर की महिलाए शामिल थी।
उक्त जानकारी संध्या सारथी ने दिया।