



कोनारगढ मल्हार मार्ग को बजट में शामिल करने पर मुख्यमंत्री का सादर आभार-सन्नी यादव
कोनारगढ। गढबो नवा छत्तीसगढ़ के फलीभूत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को सादर धन्यवाद देता हूं।जो की हमारे क्षेत्र के बहुत ही प्रतीक्षित मांग को कोनारगढ से मल्हार मार्ग को बजट में शामिल करने के लिए।
मुख्यमंत्री को सन्नी यादव ने क्षेत्र वासियों की तरफ से सादर आभार धन्यवाद व्यक्त करता किया।आपको बता दे की जांजगीर चांपा जिले के बिलासपुर – पामगढ़ मार्ग से कोनार मल्हार जाने हेतु सड़क निर्माण बनाहिल शाखा नहर के आर.डी. 10.50 कि.मी. 12.78 कि.मी. तक एवं माइनर 1 आर.डी. 0 मी. से 2400 मी. तक सीसी रोड का ढाई करोड़ का कार्य को बजट में शामिल किया गया है।कोनार के आवागमन एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर डिंडेश्वरी माता के दर्शन हेतु आसपास के ग्रामों के नागरिकों को सुविधा एवं आवागमन रहता है।मुख्यमंत्री ने अपने प्रस्तुत बजट में इस बहुप्रतीक्षित मांग को शामिल किया गया है जिससे क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।सेवा सहकारी समिति मुलमुला के अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस संयुक्त महामंत्री सन्नी यादव के पहल से यह संभव हुआ है, सन्नी यादव जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि और क्षेत्र की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने में मदद करते है और इस मार्ग को बजट में शामिल किए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।