



कलेक्टर की पहल से आम लोगो की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रशासन आपके द्वार शिविर का किया जा रहा आयोजन
जिले के सभी विकासखंड में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का किया जा रहा आयोजन
जांजगीर-चांपा 15 मार्च 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही लगातार जिले के विभिन्न ग्रामीण ईलाकों तथा नगरीय निकायों का निरीक्षण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से आमलोगो की विभिन्न समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए कलेक्टर कार्यालय आने पाए जाने पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर ही शिविर का आयोजन कर आमजनों की समस्यओं का उनके नजदीक पहुंचकर त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों में मार्च, अप्रैल मई और जून माह के विभिन्न निर्धारित दिवसों में प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विकासखंड बलौदा में 13 मार्च से 9 जून तक, विकासखंड अकलतरा में 13 मार्च से 17 मई तक, विकासखंड नवागढ़ में 16 मार्च से 31 मई तक, जनपद पंचायत बम्हनीडीह में 13 मार्च से 31 मई तक तथा अकलतरा विकासखंड में 13 मार्च से प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। विकासखंड बलौदा में 13 मार्च को ग्राम पंचायत बुड़गहन, 17 मार्च को महुदा ब, 22 मार्च को नवापारा ब, विकासखंड अकलतरा में 13 मार्च को ग्राम पंचायत सोनसरी, 17 मार्च को ग्राम पंचायत अकलतरी, 22 मार्च को ग्राम पंचायत अमरताल, विकासखंड नवागढ़ में 16 मार्च को ग्राम पंचायत बोड़सरा, 17 मार्च को ग्राम पंचायत सिवनी, 20 मार्च को ग्राम पंचायत सरखों, 23 मार्च को ग्राम पंचायत बनारी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह में 13 मार्च को ग्राम पंचायत देवरी, 17 मार्च को ग्राम पंचायत पोड़ीकला, 20 मार्च को ग्राम पंचायत कड़ारी सहित अन्य निर्धारित दिवसों में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण करेंगे।