मल्लखंब खिलाड़ियों को दिया जा रहा है निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास

मल्लखंब खिलाड़ियों को दिया जा रहा है निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास

 

पामगढ़।  ग्राम कुटराबोड़ में संचालित जिला मल्लखंब एसोशियेसन के बैनर तले
मल्लखंब खिलाड़ियों व क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी की स्पोकन क्लास दी जा रही है।ज्ञात हो इन खिलाड़ियों ने अभी तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कुल चालीस मेडल प्राप्त कर लिया है।जो हमारे जांजगीर जिले के लिए गौरव की बात है। मुख्य कोच पुष्कर दिनकर ने बताया कि ये बच्चे हमसे विगत पांच छः सालों से जुड़े हुए है और योग एवम मल्लखंब की विधिवत ट्रेनिंग ले रहें है।मैं पेशे से खुद शिक्षक हूं मुझे पता है बच्चे अंग्रेजी भाषा को लेकर डरे होते है। कोरोना के ठीक पहले हमने यह क्लास और आरंभ किया था जिसका परिणाम बेहद सुखद रहा था उस समय बच्चे अंग्रेजी बोलना स्टार्ट कर दिए थे लेकिन एक लम्बा समय बीत जाने के कारण इन बच्चों में पुनः अंग्रेजी को लेकर झिझक बना हुआ है।मुझे विश्वास है इन बच्चों में असाधारण प्रतिभा है। ये आगे चलकर मल्लखंब की तरह अंग्रेजी भाषा में भी पारंगत हो जायेंगे ।इस पुनीत कार्य में जिला मल्लखंब के पदाधिकारी खेमराज जयकर,संतोष लहरे,मनीष सिंगसर्वा, सनोद कुर्रे,योगेश बनर्जी,dr शिवकुमार बंजारे,उमेश भार्गव,चंद्रिका प्रसाद बर्मन,सहायक कोच प्रभात कुमार, अकलेश नारंग व टीम मिलकर इन बच्चों को तराशने का काम कर रहें है।इंग्लिश स्पोकन की यह क्लास सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक मल्लखंब अखाड़ा के प्राकृतिक वातावरण में अंग्रेजी भाषा के विशेषज्ञ शिक्षक हरीश तोड़े व सानिध्य दिनकर द्वारा दिया जा रहा है।वहीं कोच दिनकर के आह्वान पर सहायक शिक्षक विजय बंजारे मुड़पार चुड़तेला ,प्रधान पाठक बी एल कुर्रे ने भी सप्ताह में दो दिन पढ़ाने की सहमति दी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!