पत्नि को प्रताड़ित करने वाले छात्रावास अधीक्षक को किया गया गिरफ्तार

अपनी पत्नि को प्रताड़ित करने वाले छात्रावास अधीक्षक जरहाभाठा बिलासपुर, सुरेंद्र साहू को किया गया गिरफ्तार|

 

जांजगीर चांपा ।  छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र साहू पिता लच्छीराम साहू को जरहभाठा बिलासपुर से आज पुलिस ने हिरासत में लिया। उनकी पत्नि के द्वारा नवागढ़ थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही की। उनकी पत्नि ने सुरेंद्र साहू के द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी इसमें उन्होंने यह भी जानकारी दी की उनके साथ पूरे परिवार वाले मिल कर मार पीट करते थे। पुलिस ने सुरेंद्र साहू को 14 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया एवं 15 मार्च 2023 कोर्ट में पेश किया गया जहा उसे जमानत दे दी गई। शिकायत मे सुरेंद्र साहू के परिवार के सदस्य का नाम भी शामिल है।

 

 

मैं वार्ड क्रमांक 12 नवागढ़ की रहने वाली हु, मेरे पति सुरेंद्र साहू सास पार्वती साहू ससुर लच्छीराम साहू मां ससुर प्रकाश साहू एवं रामकिशोर साहू भांजा हिमांशु साहू के द्वारा दिनांक 10/6/2019 को शादी में दहेज में घटिया समान लाये हो कहकर एवं दहेज में सोने का चैन वाशिंग मशीन 10 लाख रुपये नगद नही लाये हो कहकर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत की है।आवेदन नकल जैल है। प्रति,श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना नवागढ़ जिला-जांजगीर चम्पा(छ.ग.)विषय- ससुराल पक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही वास्ते आवेदन पत्र। महोदय निवेदन है कि मैं विनीता साहू। पति सुरेन्द्र साहू उम्र 29 वर्ष साकिन मंदिर चौक जरहा भाठा बिलासपुर की निवासी हु, जो कि मैं अपने मायके देवांगन मोहल्ला नवागढ़ में निवास कर रही हु,मेरी शादी दिनांक-9/6/2019 को सामाजिक रीति रिवाज से सुरेन्द्र साहू के साथ नवागढ़ में सम्पन हुई थी शादी में मेरे परिवार वालो के द्वारा यथाशक्ति घरेलू सामान मुझे उपहार स्वरूप दिया गया था। दिनांक-10/6/2019 को मेरे मायके वाले लोग समधिन भेट हेतु उड़ेला (हथबंद) आये थे और मुझे वापस नवागढ़ मायके ले गए थे लगभग 01 माह पश्चात मेरे पति सुरेन्द्र साहू ने मुझे बोला कि तुम्हारे घर मे ठीक से शादी में व्यवस्था नही किये थे इससे मुझे काफी बेइज्जती हो रही थी ऐसा बोलकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किये।मेरी सास पार्वती साहू ससुर लच्छीराम साहू एवं मेरे पति सुरेन्द्र साहु के द्वारा मुझे बोलने लगे कि दहेज में घटिया समान लायी हो एवं वाशिंग मशीन डायनिंग टेबल सोने का चैन एवं 10 लाख रुपये नगद नही लायी हो कहकर मुझे मानसीक रूप से काफी प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।उसी दौरान मैं गर्भवती हुई और दिनांक-3/6/2020 को एक पुत्र रुद्रांश (विशु) हुआ तो मेरे पापा मम्मी बहन भाई मुझे देखने बिलासपुर आये थे तो उन्हें बेइज्जत कर घर से भगा दिए ।हिमाशु साहू (भांजा)जो साथ मे रहकर पढ़ाई करता था जिसके द्वारा मुझे दिनांक-4/5/2022 को मारपीट कर गली गलौज किया था, तब मेरे द्वारा बिलासपुर में डायल 112 को बुलवाया था तब मेरे माता पिता मुझे समझाये थे।अक्टूबर 2022 दीपावली के समय मेरे मामा ससुर प्रकाश साहू रामकिशोर साहू ससुराल आये थे और मुझे बोलने लगे कि तुम सामाजिक बैठक में हमारी बेइज्जती कर दिए हो और 10 लाख रुपये अभी तक नही दिए हो कह कर मुझे हाथ मुक्का से मारपीट कर गली गलौच किये थे। पूर्व में मेरे द्वारा महिला थाना बिलासपुर में शिकायत दर्ज करायी थी तो उसी बात को लेकर मेरे पति व ससुर एवं भांजा हिमांशु साहू मेरे घर नवागढ़ आये थे और धमकी दिए कि जब तक 10 लाख रुपये नगद नही दोगे तब तक मुझे नही लेकर जाएंगे ऐसा बोलकर तीनो वापस चले गए।ये सारी बाते मम्मी पापा ,चाचा लालदास भाई एवं गोविंद केशरवानी जानते है ।पूर्व में परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर व बिलासपुर में काउंसलिंग हो चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नही हुआ है।मेरा मायका नवागढ़ में होने से कानूनी कार्यवाहि थाना नवागढ़ से कराना चाहती हु ।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।दिनांक-20/2/2023 प्रार्थीया के हस्ताक्षर अंग्रेजी में अस्पष्ट प्रार्थी नाम-विनीता साहू पिता- श्री मेकलदास साहू ग्राम-नवागढ़ वार्ड नंबर 12 जिला- जांजगीर चम्पा(छत्तीशगढ़)

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!