



शिवरीनारायण पत्रकार प्रकाश के बड़े भाई का दशकर्म में पहुंचे मंत्री रामकुमार पटेल सहित कोंग्रेस के दिग्गज नेता
गौरतलब है कि
शिवरीनारायण प्रेस क्लब के हमारे सदस्य प्रकाश मानिकपुरी जी के बड़े भाई दीक्षित मानिकपुरी का सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था जिनका दशगात्र का कार्यक्रम आज 22 तारिक दिन बुधवार को सम्पन्न हुआ है इस दुखद घड़ी में कोंग्रेस पार्टी के शाकम्भरी बोर्ड के चेयरमैन मंत्री रामकुमार पटेल सहित पामगढ़ विधानसभा के छाया विधायक गोरेलाल बर्मन , युवा नेता राजेश भारद्वाज, लव तिवारी, सही शिवरीनारायण नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , पार्षद मनोज तिवारी, निरंजन कस्यप , टुंड्रा सीएमओ एच डी रात्रे , सहित अन्य कई और वरिष्ट दिग्गज कोंग्रेस के नेता व शिवरीनारायण प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर , उपाध्यक्ष पप्पू यादव , सचिव बद्री आदित्य, कोसा अध्यक्ष आशीष कस्यप राजा दुबे , धनवीर ज़ाहिरे,भारत कस्यप, गोवर्धन कर्ष, सुदर्शन मानिकपुरी , पामगढ़ के वरिष्ट पत्रकार बँटी थवाईत , श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव देवेंद्र यादव, श्रमजीवी पत्रकार संघ के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष उदय हरबंस , सन्नी यादव जांजगीर जिले के वरिष्ट पत्रकार चंन्की तिवारी , सहित कई वरिष्ट पत्रकार सहित नगर के व समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं स्वजातीय बन्धु ने अपना कीमती समय निकाल कर शोकाकुल परिवार के निवास स्थान पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किये