अंध मूक बधिर शाला में स्वैच्छिक सेवा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

पामगढ़।  दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवासीय विद्यालय में स्वैच्छिक सेवा और सशक्तिकरण कार्यक्रम संपन्न-नेहरू युवा केंद्र चांपा के मार्गदर्शन में जिला युवा अधिकारी सुजीत के कुशल तत्वधान पर पामगढ़ ब्लॉक ने सेवा कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यालय में स्वच्छता जन जागरूकता अभियान वृक्षारोपण कार्यक्रम सेवा भाव कार्यक्रम किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा सुंदर संगीत कार्यक्रम भी अपने अनूठे अंदाज में स्वागत के लिए गीत के द्वारा सुनाया । मुख्य अतिथि के रुप में जन जागरण समिति के विभीषण पात्रे उपस्थित रहे जिन्होंने दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चे शिक्षा के साथ-साथ हमारे क्षेत्र में संगीत में भी अग्रणी स्थान हैं। सेवा कार्यक्रम में आसपास की साफ-सफाई वृक्षारोपण पर्यावरण के प्रति जागरूकता अत्यंत जरूरी है। बच्चों को इसके अलावा कापी पेन भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नवरंग लाल कश्यप प्रधान पाठक उमेश कांत, चंद्रकुमारी लहरें, यूनिशा टंडन, पूजा सोनी, सिया सोनी, ताराचंद , रजनीकांत रत्नाकर, कमल सूर्या, व पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनिल कुमार टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!