नेता प्रतिपक्ष चंदेल के अनुशंसा से 1 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि विकास कार्य हेतु स्वीकृत

 

नेता प्रतिपक्ष चंदेल के अनुशंसा से 1 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि विकास कार्य हेतु स्वीकृत

जांजगीर चांपा ।  छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अनुशांसा एवं सत्त प्रयास से जांजगीर चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्य हेतु 1 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ है। जिसमें ग्राम चोरभठ्ठी में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण हेतु 4.79 लाख, ग्राम बोड़सरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख एवं रमेशर के घर से कृष्णलाल श्रीवास के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख, ग्राम कन्हाईबंद में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम गौद में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम कांसा भगतु चैहान के घर से ट्रांसफारमर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख, ग्राम धुरकोट(मरकाडीह) में जगदीश कश्यप के घर से शिव मंदिर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख, ग्राम किरीत में अमृत लाल चन्द्रा के घर से सामुदायिक भवन की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख, ग्राम खैरा दौलत राम साहू के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख एवं बंधुआ तलाब में निर्माला घाट निमार्ण हेतु 2.60 लाख, ग्राम दर्री में रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख एवं पैठू तालाब में निर्मलाघाट निर्माण हेतु 2.60 लाख, ग्राम भड़ेसर केंवट मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम सिवनी सुर्यांश भवन के पास रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख, ग्राम पेण्ड्री(जांजगीर) गांधी चैक के पास रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख, ग्राम घुटिया(महंत) नवधा चैक में रंगमंच निर्माण हेतु 3.00 लाख, ग्राम रोगदा प्रा. शाला के पास बंधवा पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम मुनुन्द मोहन साय के घर से खईया तालाब होते हुए चमरी तालाब की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 7.80 लाख रूपये राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। संबंधित ग्राम के सरपंच, उपसरपंच एवं नागरिको ने मुलभूत समस्याओं के समाधान हेतु राशि स्वीकृत कराने के लिए छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अनुशंसा एवं सत्त प्रयास से गांवो के विकास हेतु राशि स्वीकृत किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष  चंदेल के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!