



40 पाव देशी शराब के साथ 01 महिला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही
थाना बलौदा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही
महिला आरोपी जानमती बिंद उर्फ गुडडी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर चांपा । अवैध शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि जानमती बिंद उर्फ गुडडी निवासी झपेली अवैध रूप से देषी मंदिरा प्लेन शराब बिक्री करने के लिए अपने घर के आंगन में रखकर ग्राहको का इंतजार कर रहा है कि मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीया के घर पर दबिश दिया गया जो महिला आरोपी जानमती बिंद उर्फ गुडडी से 40 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब शील बंद कीमती 3200 रूपये मिला उक्त शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीया सदर जानमती बिंद उर्फ गुडडी पिता दसमी प्रसाद उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड नं. 14 झपेली थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से दिनांक 02.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक शेखसफी उल्लाह प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार आर0 अमन राजपूत, सत्यप्रकाश भारद्वाज, म.आर. करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।