



शांतनु बने निर्विरोध स्थानापन्न सरपंच
पामगढ़ भैंसों । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम भैंसो में सरपंच पद रिक्त होने की वजह से स्थानापन्न सरपंच का चुनाव 10 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। जिसमें पंचों की सर्वसम्मति से ग्राम भैंसो के वरिष्ठ नागरिक एवं वार्ड क्रमांक 12 के पंच शांतनु लहरे को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित सरपंच शांतनु लहरे ने कहा कि यह जीत गाँव की जनता की जीत है मुझे निर्विरोध सरपंच बनाने वाले मेरे पंचों की जीत है। मैं सभी जनता को विश्वास दिलाता हूं कि ग्राम भैंसो में विकास कार्य करूँगा एवं जनता के हक एवं हित में हर सम्भव प्रयास करूँगा। लहरे के निर्वाचित होने पर राजकुमार निर्मलकर, रामकुमार यादव, सतीश लहरे, सम्मत लहरे, श्रवण पटेल, धनीराम श्रीवास, मनोज गौराहा, वीरेन्द्र रात्रे, विजेन्द्र यादव, रितेश निर्मलकर, अशोक लश्कर, महेंद्र पाल रात्रे, सहित गाँव के अन्य लोगों में हर्ष व्याप्त है।