



भक्त माता कर्मा जयंती समारोह ग्राम परसाहि बाना में सम्पन्न
अकलतरा। भक्त माता कर्मा जयंती ग्राम परसाही (बाना) में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मुख्यातिथ्य एंव पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।भक्त कर्मा माता जयंती समारोह के सदस्यों द्वारा पिछड़ा आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, चुन्नीलाल साहू व अतिथियो का फूलमालाओं से भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानेश्वर साहू ने की संगठित समाज से हर कार्य संभव है समाज को एकजुट राहकर समाज के बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक और करना होगा।सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के लिए सतत प्रयास कर रहा है।कार्यक्रम को चुन्नीलाल साहू ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में साहू समाज लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।