



ग्राम पोड़ी कबीर चौक में सात दिवसीय संगीतमयश्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का पहला दिन हुआ संपन्न
सर्वधर्म शास्त्रों में शिरोमणि है श्रीमद्भगवत गीता-ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा
वर्तमान समय गीता ज्ञान की आवश्यकता की …..ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा दीदी
समस्त मानव जाति का शास्त्र है गीता, सभी धर्म के लोग करें अनुसरण
गीता में छिपे हैं आध्यात्मिक व खुशहाल जीवन जीने के रहस्य
संवाददाता:-सुबोध थवाईत
अकलतरा ।पोड़ी श्रीमद्भगवत गीता सर्व शास्त्रों में शिरोमणि है। यह केवल हिन्दू धर्म का शास्त्र नहीं अपितु समस्त मानव जाति का शास्त्र है इसलिए इसका अनुसरण हर धर्म के लोगों को करना चाहिए। गीता ही एकमात्र शास्त्र है जिसका सबसे अधिक भाषाओं में अनुवाद हुआ है। यह स्वयं भगवान का गाया हुआ मधुर गीत है, बुद्धिमता की कुंजी है, कमजोर लोगों के लिए टॉनिक है, इसमें अपार संपत्ति छिपी हुई हैं, इसमें आध्यात्मिक व खुशहाल जीवन जीने के रहस्य छिपे हुए हैं इस गीता ज्ञान यज्ञ में इन रहस्यों का उद्घाटन किया जाएगा।
उक्त बातें ग्राम पोड़ी दलहा के ईश्वरीय परिवार के द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भगवत गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा दीदी जी ने कही। आपने बतलाया कि गीता से हिंसा की प्रेरणा न लें, इससे तो मन के नकारात्मक व सकारात्मक विचारों के युद्ध और उसमें सही निर्णय अर्थात् धर्म के पक्ष में निर्णय लेने की शिक्षा मिलती है। गीता मां की तरह हमारे अंदर श्रेष्ठ संस्कारों का सृजन करती है l गीता मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है l
कथा वाचिका राजयोगिनी तपस्विनी ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा दीदी जी के पावन सानिध्य में आगामी दिनों में कार्यक्रम में आध्यात्मिक रहस्य का प्रकटीकरण, ज्ञान योग ,कर्म, अकर्म विकर्म का बोध, प्रहलाद प्रसंग, कर्मयोग , परमसत्य का बोध , विराट स्वरूप दर्शन ,विभूति योग ,सृष्टि का अनादि सत्य, कल्पतरू कथा ,राजयोग भक्ति योग, सुदामा चरित्र ,आदि श्रवण कराया जाएगा l दिनांक 15/4/2023 दिन शनिवार कथा का सप्तम दिवस जिसमें जीवन जीने हेतु संपूर्ण विधि विधान से हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा l
इस पावन पुनीत आयोजन के निमित्त ग्राम पोड़ी ,अकलतरी, कोटमीसुनार गीता पाठशाला से जनक राम छत्रिय, अनिल सिंह सिसोदिया,सुमेंद्र गुरुजी, रामकुमार साहू लक्ष्मण दादा, सुरेश भाई टिकाराम भाई, व्यास सिंह ठाकुर , भविष्य भाई एवम् समस्त ईश्वरीय परिवार है तथा आयोजक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टिकरापारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ है l समस्त श्रद्धालु भक्तजन इस पावन -पुनीत फल प्रदायिनी कार्यक्रम में सम्मिलित हो अपना भाग्य बनाएंl