अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक संपन्न

 

अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक संपन्न

 

 

जांजगीर-चांपा 11 अप्रैल 2023/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर  एसपी वैद्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, उर्दू शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र जारी करने तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित व्यवसायमूलक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार हेतु लाभान्वित अल्पसंख्यकों के आंकड़ों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत अल्पसंख्यकों की संख्या और समाज के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित अल्पसंख्यकों के आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण व विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने एजेंडा के बिंदुओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपनी समस्याओं को अवगत कराया एवं अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में समाज के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer