सतनाम अनमोल रत्न से सम्मानित हुए हृदय प्रकाश किरन अनन्त

सतनाम अनमोल रत्न से सम्मानित हुए हृदय प्रकाश किरन अनन्त


पामगढ़। कला साहित्य संस्कृति का हृदय स्थल रंग मंदिर रायपुर मे गुरु घासीदास आस्था मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुवा। जहा प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 हस्तियों को सतनाम अनमोल रत्न सम्मान से मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। पामगढ़ के हृदय प्रकाश अनंत किरन भारती अनंत को उनकी आजीवन संगीतसेवा व समाज मे बड़े स्तर पर सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ,प्रदेश के साथ उड़ीसा एव नरलौन के प्रतिनिधि तथा,प्रगतिशील संगठन,गुरु घासीदास अकादमी,तथा बड़ी संख्या मे साहित्यकार कलाकार कवि,अधिकारी कर्मचारी संत महंत जन उपस्थित हुए।।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!