मस्तूरी विधानसभा के चिल्हाटी जोन में बूथ कमेटियों की बैठक मे सभी ने लिया कांग्रेस को जिताने का संकल्प -डॉ प्रेमचंद जायसी

मस्तूरी विधानसभा के चिल्हाटी जोन में बूथ कमेटियों की बैठक मे सभी ने लिया कांग्रेस को जिताने का संकल्प -डॉ प्रेमचंद जायसी

 

बिलासपुर ।  चिल्हाटी- मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत चिल्हाटी जोन में 3 सेक्टर एवं13बुथ् शामिल है, सभी बूथों से बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष सहित जोन के पदाधिकारी उपस्थित रहे!बूथ कमेटी के पदाधिकारीयों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए मजदूरों के लिए एवं युवाओं के लिए काम कर रही है!विधानसभा के सभी नेता बूथ लेबल के पदाधिकारियों के साथ लगातार मेल मुलाकात करते रहने से कांग्रेस एकजुट होगी एवं मजबूत होगी!प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी डॉक्टर प्रेमचंद जायसी जी ने कहा कि हमें बूथ कमेटी को और सक्रिय एवं शासन के योजनाओं को खासकर आगामी वर्षों में 2800 में धान खरीदी युवा बेरोजगारों को 2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता एवं भूमिहीन कृषि मजदूरों को ₹7000 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लंबी बीमारी से ग्रसित लोगों को अधिकतम 2000000 रुपए तक का अनुदान सहित राजीव युवा मितान क्लब में शामिल सभी युवाओं को वार्षिक ₹100000 की अनुदान सहित समूचे योजना छत्तीसगढ़ शासन की विशेष उपलब्धि है इसे आमजन तक बूथ के पदाधिकारियों को जन चर्चाओं में लाना होगा, साथ ही संगठन की मजबूती और एकता बनी रहे तभी संभव है कि 2023 की विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी जोन सेक्टर एवं बूथ कमेटियों का कांग्रेस के प्रति समर्पण से कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी 2018 के चुनाव में कांग्रेस 67 सीटों के साथ सरकार बनाई थी इस बार संगठन का लक्ष्य है कि प्रदेश में 75 पार के साथ प्रचंड जनादेश से सरकार बनाना है जिसमें 1 सीट विजय के रूप में मस्तूरी विधायक होगा! कार्यक्रम में ओखर जोन अध्यक्ष केशव प्रसाद साहू चिल्हाटी जोन अध्यक्ष ताराचंद वर्मा जी मदन लहरें जी सहित चिल्हाटी जोन के सेक्टर एवं बूथ अध्यक्ष सर्वश्री पवन कुमार वर्मा,मोहर सिंह रजक,जीवन टंडन,संतोष कुमार बारातू मरावी,दुकालूराम,नागेश्वर प्रशाद,छोटू,रामेश्वर पैकरा, उक्कील कुमार,शुदर्शन,केजू यादव,अमेश काठले,नितीश जायसवाल उपस्थित हुए!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!