स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय पामगढ़ के प्रांगण में  छात्र छात्राओं द्वारा भीतर चलीत एवं अचलित साइंस मॉडल और पुस्तक मेला का हुआ आयोजन

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय पामगढ़ के प्रांगण में  छात्र छात्राओं द्वारा भीतर चलीत एवं अचलित साइंस मॉडल और पुस्तक मेला का हुआ आयोजन

पामगढ़।  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ के छात्र छात्राओं के द्वारा सीमित समय के भीतर चलित एवं अचलित साइंस मॉडल बनाया गया, इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में पुस्तक मेला का भी आयोजन किया गया। पुस्तक मेला में उपन्यास, कहानी, जीवनी, संस्मरण, इतिहास, हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण तथा स्पोकन इंग्लिश, सामान्य ज्ञान के अलावा
विविध प्रकार की पुस्तकों को शामिल किया गया था ।जिसके प्रति सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी गहरी रुचि दिखाई और पुस्तक पढ़ने की ओर उनका लगन रूचि जागृत हुई। साइंस मॉडल प्रदर्शनी में सभी छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया ।विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एन जे एक्का, मोहनलाल कौशिक व्याख्याता शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ एवं मुकेश खूंटे
व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल मेंऊ द्वारा किया गया ।निरीक्षण पश्चात साइंस मॉडल प्रदर्शनी में प्राइमरी स्कूल से पहला स्थान ओम गिरी गोस्वामी, दूसरा स्थान साक्षी थवाईत तथा तीसरा स्थान शौर्य थवाईत रहे ।मिडिल स्कूल से पहला स्थान शुभम जांगड़े व विजय शंकर मिश्रा दूसरा स्थान दीक्षा धीवर तथा तृतीय स्थान अंजली यादव और गैहनी सारिया रहे ।हाई स्कूल से नोकेश्वर कौशिक को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इस अवसर पर आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer