परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन सम्पन्न छाया विधायक गोरेलाल बर्मन और उनके साथियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया

परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन सम्पन्न
छाया विधायक गोरेलाल बर्मन और उनके साथियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया

पामगढ़। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा 23 अप्रैल को शोभा यात्रा का आयोजन राम मंदिर चंडीपारा से लेकर अन्नपूर्णा मंदिर सिंचाई कॉलोनी परिसर तक किया गया। इस शोभायात्रा में ब्राम्हण समाज के नवयुवक एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा शाम चार बजे राम मंदिर से प्रारंभ हुई जहां अवध बिहारी तिवारी द्वारा उपस्थित समाज के लोगों को शरबत पिलाया गया, तत्पश्चात जगह-जगह नगर वासियों ने आतिशबाजी के साथ शरबत और पेयजल की व्यवस्था करके स्वागत किया। डीजे की धुन पर रथ में सवार भगवान परशुराम के प्रतिरूप का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में चल रहे सर्व ब्राम्हण समाज के लोगों के लिए स्टेट बैंक के पास संजीव शर्मा एवं जयतारा चौक में बाला जी शर्मा द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई। स्थानीय रेस्ट हाउस के पास राजेश साइकिल स्टोर के संचालक दामोदर थवाईत (सोनू) द्वारा अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, तत्पश्चात तहसील चौक पहुंचने पर छाया विधायक गोरेलाल बर्मन द्वारा अपने साथियों लव तिवारी, राजवर्धन सिंह, दिनेश थवाईत,सन्नी यादव,अमितेन्द्र सिंह, योगेश्वर सिंह,रामायण पटेल, सुरेन्द्र यादव के साथ कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उनका स्वागत किया गया. शोभा यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर सिंचाई कॉलोनी परिसर में जाकर समाप्त हुई। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण में की गई थी. जहां पर सभी ने भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर श्याम बिहारी तिवारी, सत्यनारायण शर्मा पालेश्वर शर्मा, विमलेश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, उमाशंकर शर्मा, धनंजय मिश्रा, उमाशंकर दुबे, सुरेश तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!