Scout guide of Swami Atmanand School leaves for Haryana for adventure camp एडवेंचर कैम्प के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्काउट गाइड हरियाणा रवाना

Scout guide of Swami Atmanand School leaves for Haryana for adventure camp एडवेंचर कैम्प के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्काउट गाइड हरियाणा रवाना

पामगढ़।  राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष कमल देवांगन, जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट एचआर सोम, जिला सचिव परमेश्वर स्वर्णकार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहन कौशिक, जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमन लता यादव के निर्देशन में जांजगीर-चांपा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के तीन स्काउट, तीन गाइड एवं एक प्रभारी शिक्षक के साथ 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर गदपुरी जिला पलवल हरियाणा में भाग लेने हेतु प्रतिभागी रवाना हुए भाग लेने वाले स्काउट गाइड में विशु रात्रे, निधि बंजारे ,दामिनी टंडन, शिवराज साहू, सुजल साहू, धैर्य लहरे एवं प्रभारी शिक्षक के रूप में अविनाश टोप्पो सम्मिलित हो रहे हैं । स्काउट गाइड को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय श्रीमती एन जे एक्का , जिला संगठन आयुक्त मोहनलाल कौशिक ,किरण अंजना एवं प्रतिभागियों के पालक इनके कुशल यात्रा के लिए शुभकामना देते हुए रवाना किए। इस आपदा प्रबंधन शिविर के लिए छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से संपूर्ण व्यय वहन किया जा रहा है, यह प्रथम अवसर है जब स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्काउट गाइड को यह अवसर प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!