मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

 

दंतेवाड़ा ।  26 अप्रैल की नक्सल हिंसा की इस घटना में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए है

मुख्यमंत्री  बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया

इस अवसर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद  दीपक बैज, सांसद  फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक  विक्रम मडांवी, दंतेवाड़ा विधायक  देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी  अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल  विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर  श्याम धावड़े, आईजी बस्तर  सुंदरराज पी., कलेक्टर  विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

शहीद जवानों में सर्वश्री जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, मुन्ना कड़ती तुमनार दंतेवाड़ा, संतोष तामो भांसी दंतेवाड़ा, दुलगो मंडावी कटेकल्याण दंतेवाड़ा,लखमू राम मड़कामी भैरमगढ़ बीजापुर, जोगा कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, हरिराम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जयराम पोडियाम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जगदीश कुमार कोवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, राजू राम करटम कटेकल्याण दंतेवाड़ा और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!