



स्वामी आत्मानन्द विद्यालय पसान में कक्षा आठवी के शशांक थवाईत रहे अव्वल।
अकलतरा। स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय पसान जिला कोरबा में छात्र छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा आठवी से प्रथम स्थान शशांक थवाईत पिता परमेश्वर थवाईत ,माता रजनी थवाईत रहे अव्वल। शशांक थवाईत ने अपने सफलता को माता पिता गुरु का आशीर्वाद बताया । शशांक बचपन से शिक्षा के प्रति लग्न और ईमानदारी से मेहनत कर रहा है जिसका परिणाम स्वरूप सफलता प्राप्त किया। आगे भी अपने विद्यालय और गुरुजनों का नाम रोशन करने की बात कही।
शशांक थवाईत मूलतः कोटमी सोनार अकलतरा का रहने वाला है।