



बेरोजगारी भत्ता देकर सीएम ने निभाया वादा – विजय यादव
पामगढ़- एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव ने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चुनावी घोषणा के तहत बेरोजगारो के लिए जो भत्ता देने का ऐलान किया था उसे पूरा किया है बेरोजगारी भत्ता की योजना युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मिल का पत्थर साबित होगी विजय यादव ने विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश का बजट 24 मार्च को पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया गया विधानसभा सहित प्रदेशभर से बडी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भत्ते के लिए आवेदन किया जिसमें राज्यभर से पात्र हुए 67 हजार बेरोजगारों को रविवार 30 अप्रैल को 25 सौ रुपए उनके खाते में अंतरित किय गए।