कोटमी सोनार। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी सोनार बाउंड्रीवाल नही है जिसके चलते स्टाफ व मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रात के समय असमाजिक तत्वों का महिला स्टाफों को सामना करना पड़ता है।अकलतरा खण्ड पाँच शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में से सिर्फ कोटमी सोनार में बाउंड्रीवाल नही है।जबकि यहां दो महिला स्टाफ अपने क्वाटर में निवासरत है उन्हें भी दिक्कत होती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमी सोनार के पास खुले में घूमने वाली गायों का जमावड़ा लगी रहती है।यदि अस्पताल बाउंड्रीवाल हो जाता है तो सुव्यवस्थित हो जायेगा।
गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चूका है परंतु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।