जल जीवन मिशन का नही मिल रहा लाभ,पानी को तरस रहे है कोटमीसोनारवासी

जल जीवन मिशन का नही मिल रहा लाभ,पानी को तरस रहे है कोटमीसोनारवासी

फाइल फोटो

 

 

 

सुबोध थवाईत  जांजगीर चम्पा।अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के वार्ड नम्बर 19 इंदिरा उद्यान के पास पी एच ई विभाग का हेण्डपम्प है जिसमे जल जीवन मिशन के ठेकेदार अपने मनमानी करते हुए मोहल्लेवाशियो के हेण्डपम्प पर कब्जा कर लिया है जिसके चलते वार्ड वाशियो को बूंद बूंद पानी के लिया तरसना पड़ रहा है ।घर से कई किलो मिटर दूर से पानी लाना मजबूरी हो गया है ।गर्मी के समय ठेकेदार इस तरह मनमानी कर रहा है जिसके कारण महिलाओ के सामने समस्या खड़ी हो गई है। सरपंच और ठेकेदार की लड़ाई में आम जनता पानी के लिए जदोजहद करना पड़ रहा है।वही ग्रामीणों के लिए केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजना चला रही की हर घर में जल पहुचे परन्तु यहां तो घर में फुचरहे जल को छीनकर बोर में कब्जा जमा लिया गया है जिसके चलते लोगो को पीने का पानी मिलना मुश्किल हो गया है। उलेखनीय है कि जलजीवन मिशन के ठेकेदार और सरपंच के बीच अभी तक कोई योजना को लेकर बैठक नही हुई है। गांव जल जीवन मिशन का काम आधे से ज्यादा हो गया है लेकिन सरपंच अभी तक काम होने की जानकारी नही होने की बात कह रही है।ऐसे में ग्रामवशियो के लिए यह योजना कोई काम का नही रह गया है।जिला प्रशासन को इस समस्या में दखल देखर समाधान करने की जरूरत है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer