युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी का फूका पुतला

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी का फूका पुतला

 

पामगढ़ ।   संसद मार्ग के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों पर केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा किऐ गये लाठीचार्ज और उन्हें न्याय न दिलाने के विरोध में युवा कांग्रेस और NSUI पामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

आपको बता दें कि खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने धरना दिया है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख होता है कि कैसे हमारे देश का प्रधानमंत्री चैन से सो सकता है
मोदी सरकार मे ज़मीर बाकी नहीं रही जो इन बेटियों के आँसुओं का मान रख सके।

एनएसयूआई पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य की बात है की देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियां आज अपने न्याय के लिए तड़प रही हैं मगर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

पुतला दहन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवल सिंह, आकाश यादव, घासीराम चौहान, नरेंद्र तिवारी, राजेश भारद्वाज, उदल कश्यप, अनिल खूंटे, सधान यादव, किरण भारती, प्रमिला सूर्यवंशी, अमित आदित्य पात्रे, अजय बंजारे, सोनिया जांगड़े, गौतम, इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!