



सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियों वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा । भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एंव बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। आरोपी अनिल कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी सांकर थाना अकलतरा द्वारा मोबाईल इंटरनेट के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी अपलोड करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा मेें अपराध क्रमांक 256/23 धारा 67 बी आई टी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी अनिल कुमार उम्र 31 वर्ष निवासी सांकर थाना अकलतरा को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 12.05.2023 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरी उमेश साहू, उनि नरेन्द्र मिश्रा, आर. विरेश सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।