



सीसीटीव्ही कैमरा में तोड़फोड़ करने एवं स्टापर में आग लगाने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा । दिनांक 07-08.03.23 की दरम्यानी रात्रि अंबेडकर चौक के पास लगे तीन नग सीसीटीव्ही को तोड़फोड़ कर एवं पुलिस द्वारा रोड में लगाये गये स्टापर को आग लगा दिये जिससे लोक मार्ग को अनुपयोगी बनाकर आगजनी किये एवं शासकीय संपत्ति का नुकसान किये जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435 भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है प्रकरण का आरोपी अजय सिन्हा घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी के उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस आरोपी के घर मे दबिश दिया जहा से आरोपी अजय सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा को दिनांक 12.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सउनि सियाराम यादव,
आरक्षक शेष नारायण साहू एवं वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।