पामगढ़ जनपद के 15 वे वित्त राशि में अनियमितता बरतने वाले 5 पंचायतों को नोटिस जारी… देखें कौन कौन पंचायत है लिस्ट में शामिल

पामगढ़ जनपद के 15 वे वित्त राशि में अनियमितता बरतने वाले 5 पंचायतों को नोटिस जारी… देखें कौन कौन पंचायत है लिस्ट में शामिल

 

 


पामगढ़। ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने 15 वे वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर 1 से 4 मई तक आमरण अनशन किया था जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से लिखित में आश्वासन दिया था । पामगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित होने के बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त किया था उनकी मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है क्योंकि पहले लिस्ट में पामगढ़ एसडीएम ने 5 पंचायतों को 15 वे वित्त राशि वर्ष 2020- 21 से 2022- 23 तक की राशि पर बिना प्राक्कलन मूल्यांकन एवं सत्यापन के राशि आहरण की जांच हेतु दल गठित कर विस्तृत प्रतिवेदन चाहा गया है उक्त संबंधित जांच हेतु जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत भुईगांव चुरतेला मेकरी कोसा कोनारगढ़ को प्राप्त 15 वे वित्त आयोग वर्ष 2020- 21 से 2022- 23 से संबंधित दस्तावेज सहित सचिव को दिनांक 15 मई 2023 को एसडीएम कार्यालय पामगढ़ में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है

धारा 40 का डर सता रहा है सरपंचों को

पामगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित होने के बाद सरपंचों में धारा 40 डर सताने लगा है कहीं उन पर कार्रवाई ना हो जाए

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!