कलाकार केवल मनोरंजन का साधन नही,उसे उचित मान सम्मान अनुदान और रोजगार मिले –हृदय प्रकाश अनंत

कलाकार केवल मनोरंजन का साधन नही,उसे उचित मान सम्मान अनुदान और रोजगार मिले –हृदय प्रकाश अनंत

 

रायपुर ।  कलाकारों की पहुंच सीधे जनता के दिल और दिमाग़ तक होती है,कलाकार द्वारा कहे गये बोली भाषा विचार का व्यापक असर पड़ता है, अतः कलाकार व्यवस्था और सत्ता परिवर्तन करने मे सक्षम होते है। आज कलाकार महज मनोरंजन का साधन मात्र नही है,उन्हे शासन और समाज से उचित मान सम्मान और अनुदान और रोजगार की भी जरूरत है,इतिहास गवाह है हर प्रकार के व्यवस्था और शासन परिवर्तन या विचारों के प्रवाह मे कलाकारों का सबसे प्रमुख रोल रहा है,कलाकार अब संगठित हो रहे है,अपने हक अधिकार के लिए आवाज़ उठा रहे है। कलाकारो का कोई वर्ग ,धर्म,वरिष्ठ,वर्ग् नही। चुनावी साल मे जो दल कलाकारों की हक अधिकार मान सम्मान अनुदान रोजगार की हित मे काम करेगा,कलाकार उसी राजनितिक दल के लिए काम करेंगे। कलाकारो को शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए आगे आने और जागरूक रहने की जरूरत है, सभी कलाकार आपसी समनव्य से काम करे। यह बात प्रदेश के वरिष्ठ लोक कलाकार राज्य अलंकरण से सम्मानित सतनाम संस्कृति एव संगीत अकादमी के कलाकारों के अध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत ने भाठापारा मे प्रदेश स्तरीय बैठक मे कही। यह बैठक वरिष्ठ समाजसेवी देव नारायन बांधे के सौजन्य से भाठापारा मे गरिमामय रूप से आयोजित हुवा। बैठक की शुभारम्भ पंडित द्वारिका बर्मन के द्वारा बाबा गुरु घासीदास की मंगल भजन आरती और् दीप प्रज्जवलन से हुई,तत्पश्चात कलाकार संगठन व भाठापारा सतनामी समाज की ओर से पदम डॉ दीदी उषा बारले जी का सम्मान किया गया। अंत मे उत्कृष्ट कलाकारों को छ्ग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। बैठक मे कलाकारों की एकता बनाये रखने और कलाकारों की हित के काम पुरी ताक़त से लड़ने की बात हुई। संगठन की चर्चाओ के बीच पदम डॉ उषा बारले,द्वारिका बर्मन,भगत गुलेरी भगवती तन्देश्वरी ,दिलीप डहरिया,डॉ धनीराम चांदने,दिलीप नवरत्न,कृष्णा रात्रे,दिनेश गायकवाड़ जनक चतुर्वेदी, राजकुमार मिरी, डॉ हरगोविंद कोशले,ललिता सोनवानी,राम अवतार मयारू,फूलमनी मयारू,साधुराम अनंत दिनेश चेलक,राकेश चेलक, संतु राम जांगड़े,जेड़ी बादल,पंडित कृष्णा महिलांग,आत्मा बांधे, माही सतनामी, राम लहरे,राम सिंह बंजारे, लहरे दीवाना, ताम्रारघु बांधे,घासीराम रात्रे,छबि घृतलहरे,संतु कुर्रे,प्रेमदास ,विजय कुर्रे,सुरेंद्र तोंडन,लिकेश्वर कोशले,अश्वन गेंदरे, उमेंद डहरिया,सहित सैकड़ो कलाकार एव क्षेत्रीय जन बड़ी सख्या मे उपस्थित हुए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!