



पामगढ़ के मुक्तिधाम में बने अवैध मकान कब्जा धारियों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
पामगढ़। ब्लॉक मुख्यालय इन दिनों बेजा कब्जा करने वाले जहां जगह मिल रहा है वहीं पर कब्जा करना शुरू कर दिया यहां अगर सरकारी आवास बनाने के लिए भूमि कहीं भी नहीं बचा है इतना जगह अवैध कब्जा करके मकान बन चुका है की प्रशासन को खाली कराने में महीनो भर का समय लग जाएगा।
इसी प्रकार आज प्रशासन ने पामगढ़ के मुक्तिधाम के पास बने अवैध बने 12 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर दलबल सहित पहुंचकर बुलडोजर चलाया बड़ी जद्दोजहद के बाद कार्यवाही हो पाई इस कार्रवाई के लिए प्रशासन को एड़ी चोटी एक करना पड़ गया है तब जाकर सफलता मिल पायी है।
पामगढ़ में बेजा कब्जा करने वालों का अतिक्रमण ऐसा है कि अब शमशान घाट भी दूर नहीं है वहां पर भी लोग कब्जा जमाए बैठे हुए हैं।