देवरघटा घाट में चल रहा  अवैध रेत उत्खनन राजस्व को लग रहा है लाखों का चूना

देवरघटा घाट में चल रहा  अवैध रेत उत्खनन राजस्व को लग रहा है लाखों का चूना

 

 

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत कमरीद के देवरघटा घाट से रेत का अवैध उत्खनन ग्राम पंचायत के द्वारा जोरो से कराया जा रहा है नाही घाट ठेका हुआ है वहां के पंचायत के द्वारा पर ट्रैक्टर ₹300 लेकर रेत का 24 घंटे लगातार परिवहन हो रहा है जिस पर राजस्व कितना नुकसान होगा यह तो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
और जो घाट रेत का ठेका हुआ है वहां बिना रॉयल्टी के हाईवा ट्रैक्टर दिन-रात दौड़ रही है लेकिन जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही करने के लिए मौन है।
अगर इस तरह से चलता रहा तो रेत माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर होंगे।

इधर सीएम के संज्ञान में आने के बाद कुछ दिन पहले कार्रवाई लगातार हुई थी लेकिन अब वह ठंडे बस्ते में नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अवैध रेत उत्खनन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की थी और उन्होंने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे सीएम ने यह भी कहा था कि कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ ही कड़े कदम उठाए जाएंगे और अवैध रेत उत्खनन को लेकर कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी ऐसा भी उन्होंने कहा था।

 

इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए. किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी करके उन्होंने कहा था।

 

सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी दी थी

 

मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर आ रही खबरों को गंभीरता से लिया था. उन्होंने इस सबंध में खनिज विभाग के आला अफसरों से रेत माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि कलेक्टर और एसपी अपने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और सख्ती से कार्रवाई कर रोक लगाएं.

 

राजस्व में उठाना पड़ रहा है नुकसान

 

उन्होंने कहा है कि राज्य को अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन से राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिलती हैं, वहां खनिज विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले से सतत रूप से नियमित निरीक्षण कराया जाए. उन्होंने कहा कि इन कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रकरण तैयार किए जाए. परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई भी की जाए।

वर्जन

पंचायत की सहमति से घाट को चलाया जा रहा है और लोडिंग लिया जा रहा है और रेत जो है गांव के विकास कार्यों के काम में लिया जा रहा है।

 

पुनीता प्रजापति सरपंच ग्राम पंचायत कमरीद

 

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!