बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान

 

 

जांजगीर-चांपा 15 जून 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत प्रशासन तुंहर द्वार शिविर ससहा पामगढ़ में आज हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जांजगीर-चांपा  अनीता अग्रवाल द्वारा बताया गया की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है तथा प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत जागरूकता लाने हेतु हस्ताक्षर अभियान से बेटियों के प्रति समाज के विचारधारा में परिवर्तन आयेगा, बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, बेटियां अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राप्त कर सफलता की नई उचाईयों को प्राप्त करेगी, कन्या भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, लैंगिक उत्पीड़न जैसे अपराध समाज में कम होगें, बेटियां अपने विधिक अधिकारो के प्रति जागरूक होकर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करेगी एवं समाज के प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देगीं। शिविर में हस्ताक्षर अभियान कर शुभारंभ किया गया। जिसमें अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड  रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य  पुष्पा पाटले, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य  एस पप्पु बघेल, जनपद सदस्य  रमेश खरे, ग्राम पंचायत सरपंच ससहा, एसडीएम आर.के.तंबोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ प्रज्ञा यादव, परियोजना अधिकारी  उमाशंकर अनंत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!