कलेक्टर एवं मुख्य अभियंता ने जल संसाधन विभाग के कार्यों का किया संयुक्त निरीक्षण

कलेक्टर एवं मुख्य अभियंता ने जल संसाधन विभाग के कार्यों का किया संयुक्त निरीक्षण

भूमिगत पाइप के माध्यम से हर खेत में होगा पानी उपलब्ध

कलेक्टर ने पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 हेक्टेयर का कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

 

जांजगीर-चांपा 15 जून 2023/ कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी एवं मुख्य अभियंता, हसदेव कछार, जल संसाधन विभाग, बिलासपुर ने आज खारंग जलाशय योजना अंतर्गत सैंच्य क्षेत्र में द्वारा नहर के आउटलेट से भूमिगत पाइप के माध्यम से बिना पानी वेस्ट किये खेतों में पहुंचाये जा रहे नए तकनीक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता हसदेव जल नहर प्रबंध संभाग जांजगीर को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 हेक्टेयर का कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस तकनीक से भूतिगत पाइप लाईन के द्वारा हर खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे पानी की बचत होगी और पर्याप्त मात्रा में अन्य दूसरी प्रकार की फसलों का उत्पादन भी होगा तथा तीनो प्रकार की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
कलेक्टर द्वारा हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर के द्वारा बनाहिल शाखा नहर के अंतर्गत मनरेगा के तहत किए जा रहे काडा नाली के साफ-सफाई एवं जीर्णाेद्धार का कार्य का निरीक्षण किया गया तथा नहरों की साफ-सफाई एवं जीर्णाेद्धार का कार्य मनरेगा के तहत् कराये जाने हेतु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। पूर्व में जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्मित काडा नाली की मरम्मत कराते हुए अंडरग्राउंड पाइप लाइन निर्माण करने कहा जिससे नाली क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम हो जाएगी। कलेक्टर ने बारिश से पूर्व नहरों की साफ-सफाई स्वच्छता अभियान के तहत् कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता हसदेव जल नहर प्रबंध संभाग जांजगीर ए एल कुर्रे, कार्यपालन अभियंता  होमेश नायक एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!