योग को अपनी दिनचर्या में करें शामिल – संसदीय सचिव  चन्द्रदेव प्रसाद राय

योग को अपनी दिनचर्या में करें शामिल – संसदीय सचिव  चन्द्रदेव प्रसाद राय

संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी एवं गणमान्य नागरिकों ने किया योगाभ्यास

9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार में हुआ जिला स्तरीय आयोजन

 

जांजगीर-चाम्पा 21 जून 2023/ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार के पास सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिमसें जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संसदीय सचिव  चन्द्रदेव प्रसाद राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी पर माल्यार्पण व तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजकीय गीत के साथ किया गया।
इस अवसर पर  चन्द्रदेव प्रसाद राय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिलों में एक साथ योग अभ्यास करने का मौका दिया है। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम के महत्व को बताते हुए कहा कि विश्व हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि अपने आप को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाये रखें। योग दिवस पर ही योग अभ्यास न करें बल्कि इसे आज से अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। भीमा तालाब नगर की शान है यहां नियमित टहले, योग व्यायाम करें। हमारी सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के लोग स्वस्थ, संतुलित और निरोग रहें। योग, व्यायाम को नियमित दिनचर्या में लाएं जिससे शरीर स्वस्थ और निरोग रहेगा।
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए विभिन्न कलाओं, आसनों का योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष  रामकुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला भगवानदास गढ़ेवाल, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य  ज्योति किशन कश्यप, नगर पालिका जांजगीर नैला के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जिला पंचायत के सदस्य अजीत साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेेश पैगवार, कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, संयुक्त कलेक्टर  निशा नेताम मंडावी, उप संचालक समाज कल्याण  टीपी भावे सहित पार्षदगण एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!