हथवेनवरा में ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षणरत महिलाओं को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर “अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया

हथवेनवरा में ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षणरत महिलाओं को महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर “अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया

 

उपस्थित महिलाओं को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी गई जानकारी

घरेलु हिंसा, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में भी दी गई जानकारी

बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उपस्थित महिलाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई

 

 

जांजगीर चांपा।   चाम्पा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथनेवरा में जिला पुलिस के द्वारा ग्रामीण स्वराज संस्थान में प्रशिक्षणरत् महिलाओं की बैठक लिया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चो पर बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ जागरूक करने, महिलाओं के शिकायत पर त्वरित निराकरण करने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा तैयार किये गये अभिव्यक्ति एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुये उन्हें अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया।

उपस्थित महिलाओ को महिला सुरक्षा बचाव के संबंध में उनके कानूनी अधिकार, घरेलु हिंसा, बाल विवाह, पाक्सो एक्ट एवं सायबर क्राइम, ऑन लाईन ठगी, नशा पान दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये जागरूक करते हुये सायबर काइम एवं ऑन लाईन ठगी से बचाव तथा सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीकों के संबंध में बताया गया साथ ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी अवगत कराया गया।

प्रशिक्षणरत महिलाओं को अपने घर, मोहल्ले एवं गांव में जाकर अधिक से अधिक महिलाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराने एवं इस एप्लीकेशन के महत्व के बारे में बताने हेतु अपील की गई उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 महिलायें उपस्थित थी।

उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर महिला सेल प्रभारी जांजगीर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!