शासकीय सेवा की अर्धवार्षिकी पूर्ण करने एवं पदोन्नति पर भावभीनी विदाई

शासकीय सेवा की अर्धवार्षिकी पूर्ण करने एवं पदोन्नति पर भावभीनी विदाई

 

 

 

पामगढ़ ।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में कार्यरत विज्ञान सहायक शिक्षक लेख राम धीवर के शासकीय सेवा में अर्धवार्षिक सेवा के पूर्ण होने पर तथा निर्मला कौशिक के प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें शाला परिवार की ओर से भावभीनी विदाई समारोह एक सादे समारोह के रूप में आयोजित हुई ।जिसके मुख्य अभ्यागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजा ,अर्चना एवं वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत संस्था के व्याख्याता बसावन लहरे के द्वारा लेख राम धीवर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक जितेन्द्र भारद्वाज ,लक्ष्मी मिश्रा ,रामलाल कश्यप ,सुष्मिता राजपूत ,प्रांतिका वैष्णव व्याख्याता मोहनलाल कौशिक एवं आर के बंजारे व राजेश मिश्रा के द्वारा संदेश के माध्यम से , लेख राम धीवर एवं निर्मला कौशिक के सेवा काल में किए गए योगदान के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए एक ओर जहां धीवर का एक हरफनमौला के रूप में उनके द्वारा दिए गए सेवा को याद किया गया तो दूसरी ओर निर्मला कौशिक के सहज, मृदु, शांत स्वभाव और अपने कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा के बारे में सबने भूरी भूरी प्रशंसा की। संस्था के प्राचार्य एन जे एक्का ने धीवर के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की, तो दूसरी ओर निर्मला कौशिक को उनकी नई जिम्मेदारी वखूबी से निर्वहन करने की उम्मीद जाहिर की ,उन्होंने  कौशिक के सहज व्यक्तित्व एवं उनके दायित्व का अच्छी तरह निर्वहन करने की सराहना की। साथ ही पूर्व माध्यमिक खंड में प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति में आगमन पर जसवंत आदिले का संस्था में स्वागत किए। कार्यक्रम का संचालन एस डी वैष्णव व्याख्याता द्वारा किया गया इस अवसर पर महामाया एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!