



हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार सारागांव पुलिस की कार्यवाही
नाम आरोपी अशोक कुमार जायसवाल (डनसेना) उम्र 30 वर्ष साकिन चोरिया
पुरानी रंजिशा पर दी घटना को अंजाम,
आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से अपने टाटा सफारी वाहन से प्रार्थी को कुचलने की कोशिश की गई
घायल प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा, इससे पहले आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दे चुका था
घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार CG04 HB 0707 को किया गया जप्त
आरोपी के विरुद्ध धारा 307 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
पूर्व में आरोपी के विरुद्ध थाना सारागांव में 05 अपराधिक प्रकरण मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में, 02 आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं 02 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा चुका है
आरोपी का नाम गुंडा सुची में शामिल करने के लिए भेजा जा चुका है विस्तृत प्रतिवेदन
जांजगीर चांपा। नारायण प्रसाद सूर्यवंशी मोटर सायकल से पंचायत के काम से बम्हनीडीह जा रहा था की रास्ते में झर्रा मोड के आगे चोरिया रोड में आरोपी अशोक जायसवाल पूर्व रंजिश रखकर अपने सफेद रंग की टाटा सफारी कार क्रमांक CG04-H8- 0707 से जान से मारने की नियत से प्रार्थी के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे प्रार्थी व पीछे बैठे मुकुंद साहू मोटर सायकल सहित रोड किनारे खेत में फेंका गये और किसी तरह से दोनो अपनी जान बचाकर भागे यदि नही भागते तो आरोपी उनके उपर अपने टाटा सफारी कार को चढाकर हत्या कर देता की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 90 / 2023 धारा 307 भादवि कायम किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार जायसवाल (इनसेना) उम्र 30 वर्ष साकिन चोरिया जो सकुनत पर मिलने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा *घटना कारित करने में प्रयोग टाटा सफारी कार को जप्त किया गया* तथा आरोपी को आज दिनांक 11.07 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, डी० एल० बरेठ, प्र०आर० मथुरा प्रसाद केशी राज कुमार चंद्रा आर० विरेन्द्र टंडन, रोहित कहरा, गिरिश कश्यप सोमेश शर्मा का विशेष भुमिका रहा।