



बहुजन समाज पार्टी देगी घोषणा पत्र में स्थाईकरण योजना को स्थान : आकाश दीप राठौर ,संजय चंद्रा
जांजगीर चांपा। सर्व विभागीय दैनिक श्रमिक मोर्चा के द्वारा बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चन्द्रा , विधायक इंदु बंजारे को 36 हजार दैनिक श्रमिकों के स्थायीकरण की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
दैनिक श्रमिकों की सबसे बड़ी समस्या नियुक्ति पत्र है जो उन्हें रखने पर नहीं दिया जाता इस वजह से उन्हें कभी भी कार्य से पृथक कर दिया जाता है अनेकों वर्ष कार्य करने के बाद भी यह अत्यंत भयभीत रहते हैं क्योंकि उन्हें जॉब सुरक्षा नहीं दी जाती स्थायीकरण योजना में बहुत से मांगों के बीच सबसे महत्वपूर्ण मांग जॉब सुरक्षा है।
किसी भी प्रकार का वित्तीय भार ना हो इसलिए वर्तमान दे वेतनमान में ही स्थायीकरण की बात कथन कही गई है। ज्ञापन के लिए प्रमुख रूप से प्रदेश के महासचिव आकाश दीप राठौर एवं उपाध्यक्ष संजय चन्द्रा उपस्थित रहे