पामगढ़ के गौठान में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

पामगढ़ के गौठान में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

 

पामगढ़। ग्राम पंचायत पामगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक रीतिरिवाज से हरेली पर्व मनाया गया पूजा अर्चना पश्चात उपस्तिथ ग्रामीणों को गौठान से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई महिला समूह द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन कार्य जारी है गौठान में प्रतिदिन गोबर खरीदी किये जाने की जानकारी दी गई फसल जुताई का काम पूर्ण हो चुका है अब फसल की सुरक्षा हेतु रोका छेका किये जाने की चर्चा की गई गौठान के अध्यक्ष मनोज खरे के प्रयाश से लगातार गौठान अच्छे से प्रगति की ओर अग्रसर है इस अवसर पर अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि किसान पुत्र होने के कारण उनके सोच से आज हम सब आज प्रथम तिहार मना रहे है इसी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़िया वाद पुनःवापस आया है प्रदेश की सरकार को इसके लिए धन्यवाद एवं आभार एवम क्लब स्तर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जिसमें गेड़ी दौड़ और 100 मीटर दौड़ के खेल आज सम्पन्न हुआ इसमे राजीव युवा मितान क्लब के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संचालित हो रहा है खिलाड़ियों को एक अलग उत्साह के साथ भींगी भींगी बारिश में भी रोमांच के साथ उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर तेरसराम यादव सरपंच मनोज खरे अध्यक्ष ग्राम गौठान समिति रमेश खरे जनपद सदस्य लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत पामगढ़ योगेश बघेल अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ आकाश यादव सदस्य ग्राम गौठान एवम राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ विजय यादव गयाराम कश्यप मीनाक्षी यादव एवं स्व सहायता समूह की समस्त सदस्य ग्राम पंचायत के नागरिक खिलाड़ी बंधु आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!