कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय मातृ मृत्यु अंकेक्षण समिति की बैठक

 

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय मातृ मृत्यु अंकेक्षण समिति की बैठक

गर्भवती माताएं लें संतुलित आहार और करायें नियमित स्वास्थ्य जांच – कलेक्टर

जांजगीर-चांपा 18 जुलाई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय मातृ मृत्यु अंकेक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में माह अप्रैल 2023 से जून 2023 तक विकासखंड अकलतरा, बलौदा, पामगढ़ एवं जिला चिकित्सालय-जांजगीर में हुए कुल 06 मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उपस्थित समिति के सदस्यों से मातृ मृत्यु के कारणों की समीक्षा कर उन कारणों से होने वाली मृत्यु को कम करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं को संतुलित आहार लेने, कम से कम 5 स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने, गर्भावस्था के दौरान खतरे के संकेत आने पर बिना देर किये अस्पताल ले जाने हेतु काउंसलिंग कर जागरूकता लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय  अनिल जगत, आई.एम.ए. प्रतिनिधि डॉ पी.सी. जैन, नोडल अधिकारी मातृ मृत्यु अंकेक्षण समिति डॉ. ममता जगत एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!