



टोनही कहकर प्रताडित कर मारपीट करने वाले आरोपीयो को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
(01) सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष
(02) हेम प्रसाद उम्र 40 वर्ष
दोनो साकिनान पडरिया थाना अकलतरा
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि टोनही प्रताडना अधिनियम की धारा 4,5,6 के तहत की गई कार्यवाही
प्रकरण में 02 आरोपी फरार है, जिसकी पातासाजी जारी है
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
जांजगीर चांपा। प्रार्थिया और उसके पिता करीबन 12.25 बजे अपने घर मे थे, तभी आरोपीगण प्रार्थिया के घर आये और प्रार्थिया को गाली गलौच कर कहने लगी की तुम्हारे वजह से मेरे भाई मोहन घर से बिना बताये कही चला गया है तुमने ही जादू टोना किया है शाम तक मेरे भाई घर आ जाना चाहिए नही तो ठीक नही होगा कहते हुए अश्लील मां बहन की गाली गुप्तार किये है और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहंचने की लिखित रिपोर्ट पर से आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 362/23 294, 506, 323, 34 भादवि टोनही प्रताडना अधिनियम की धारा 4,5,6 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में आरोपी 02 आरोपी फरार है, जिसकी पातासाजी जारी है।
विवेचना दौरान आरोपीगण (01) सूरज कुमार कंवर उम्र 20 वर्ष (02) हेम प्रसाद गोड उम्र 20 वर्ष साकिनान पडरिया थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके, उप निरी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षक विरेश सिंह , अनिल जागडे, बृजपाल बर्मन का योगदान रहा।