के. एस. के. महानदी पॉवर कंपनी, नरियरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

के. एस. के. महानदी पॉवर कंपनी, नरियरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

 

जांजगीर-चांपा 29 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार के. एस. के. महानदी पॉवर कंपनी लिमिटेड, नरियरा में कार्यरत श्रमिक बंधुओं के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन 2023 की थीम पर इस शिविर का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल पटेल, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने मतदाता परिचय पत्र में आवश्यक संशोधन करने, नये सदस्य का नाम जोड़ने, मतदान के महत्व एवं मतदान दिवस में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आव्हान किया गया। श्रम निरीक्षक जांजगीर-चांपा के द्वारा श्रमिकों को संबोधित करते हुए वोटर हेल्पलाईन एप के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई तथा समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही समस्त श्रमिको को अनिवार्य रूप अपने मातधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इस कार्यक्रम के माध्यम से असंक्रामक बिमारियों की जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी आज किया गया जिसमें जिले की स्वास्थ्य टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कारखाना प्रबंधन की ओर से  विनोद श्रीवास्तव,  उत्कर्ष सिंह एवं छ.ग. पॉवर मजदूर संघ के पदाधिकारी  बलराम गोस्वामी,  मूलचंद नोरगे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!