मुख्यमंत्री का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत…उप मुख्यमंत्री भी साथ पहुँचे जगदलपुर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत…उप मुख्यमंत्री भी साथ पहुँचे जगदलपुर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

 

जगदलपुर 08 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के लिए जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट नियमित विमान से पहुँचे। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुँचे। उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मड़ावी के द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर में आज विभिन्न कार्यक्रमों सहित 9 अगस्त को आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस अवसर संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा,कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित ने भी स्वागत किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!