छत्तीसगढ़ पेंशनर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ तहसीलदार को श्रीफल भेंट कर किया सौजन्य मुलाकात

छत्तीसगढ़ पेंशनर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ तहसीलदार को श्रीफल भेंट कर किया सौजन्य मुलाकात

 

पामगढ़। सिनीयर सिटीजन पामगढ़ के द्वारा प्रियंका बंजारा तहसीलदार को श्रीफल भेंटकर सौजन्य मुलाकात किया गया। इस दौरान सिनीयर सिटीजन्स के बैठक हेतु जमीन की मांग की गई। जिस पर तहसीलदार  ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर शंकर लाल आदित्य अध्यक्ष पामगढ़, एचपी खरे जिला प्रतिनिधि, अमृत लाल कश्यप सचिव, वेदराम यादव अध्यक्ष खरौद,टीआर मिरी,एम एल खाण्डे, के बी यादव भूतपूर्व सैनिक एवं चैतराम देव खटकर प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!