प्रशासन तुँहर द्वार” शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत चोरिया में हुआ सम्पन्न

 

“प्रशासन तुँहर द्वार” शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत चोरिया में हुआ सम्पन्न

शिविर में कुल 124 आवेदन हुए प्राप्त

59 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण

 

 

जांजगीर-चांपा 17 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिले के विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत चोरिया में प्रशासन तुंहर द्वार अभियान शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 59 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया है। शिविर में महिला बाल विकास विभाग अन्तर्गत गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार करवाया गया। शिविर में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच, सचिव सहित विभिन्न अन्य जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!