



अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलौदा 07 सितंबर 2023
आरोपी लखन लाल जाटवर उम्र 58 वर्ष साकिन बिरगहनी-ब थाना बलौदा
आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.09.23 को मुखबिर सूचना मिला कि लखन लाल जाटवर ग्राम बिरगहनी-ब में अपने चाय दुकान के पीछे बाडी में अवैध रूप से बडी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखा है कि सूचना तस्दीक हमराह स्टाफ रेड कार्यवाही किया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 35 नग देशी प्लेन शराब 180 एम.एल. वाली शीशी में भरी कुल 6.300 लीटर किमती 2800/रूपये को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी लखन लाल जाटवर उम्र 58 वर्ष साकिन बिरगहनी-ब के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर प्र0आर0 मुकेश यादव आर. संतोष रात्रे, हेमंत साहू, श्याम राठौर, रामभरोश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।