एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाने से मुआवजा राशि की मांग को लेकर शव को रखकर चक्का जाम करने वाले आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाने से मुआवजा राशि की मांग को लेकर शव को रखकर चक्का जाम करने वाले आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

जांजगीर-चंपा 08 सितंबर 2023

आरोपी

01.अशोक पटेल उम्र 28 साल साकिन महुवाडीह

02.अशोक साहू उम्र 45 साल सकिन सिलादेही

03. धरम लाल पटेल उम्र 32 साल सकिन देवरी थाना नवागढ़

04 सुरेंद्र साहू उम्र 24 साल सकिन तालदेवरी

05.राम कुमार साहू उर्फ छोटे रूंशू उम्र 33 साल निवासी तालदेवरी

आरोपीयो के विरुद्ध धारा 147, 341 भादवि के तहत की गई कार्यवाही की गई थी

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि है कि दिनांक 31/08/2023 को बिर्रा क्षेत्र में ट्रेलर से एक्सीडेंट होने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गया था इस बात को लेकर गांव के कुछ लोग के द्वारा शव को बीच रोड में रखकर मुआवजा राशि की मांग कर चक्का जाम किए थे जिससे रास्ते में आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही थी, की रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 140 / 2023 धारा 147, 341 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपियों को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी कृष्णपाल सिंह थाना बिर्रा, सउनि शेख साफी उल्ला, प्रआर. वैंकट रमन पाटले, आर. राजेश कौशिक, सनोहर जगत, रामकुमार कश्यप, रघुवीर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!