



आम आदमी पार्टी ने किया पामगढ़ में बदलाव पदयात्रा पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया हुए कार्यक्रम में शामिल
पामगढ़। आम आदमी पार्टी ने पामगढ़ में 09 सितम्बर को हरदीप सिंह मुंडिया विधायक पंजाब सरकार एवं प्रदेश सह प्रभारी के अगुवाई में सदभावना भवन से डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक तक बदलाव पद यात्रा निकाला। इस दौरान विधायक मुंडिया ने अपने उद्बोधन में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार केजरीवाल एवं पंजाब सरकार भगवंत मान द्वारा किए जा रहे लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया। आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार एवं पंजाब सरकार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी लोक जन कल्याणकारी योजनाएं 10 लाख सरकारी नौकरी, 3 हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता, सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का नौकरी, संविदा व ठेका प्रथा बंद, हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा, सर्व सुविधायुक्त शासकीय स्कूल,300 यूनिट चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली, घरेलू बकाया बिजली बिल माफ,18+आयु के सभी महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह, छत्तीसगढ़ के सेना और पुलिस में शहीद होने वाले जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि, सर्व सुविधायुक्त शासकीय अस्पताल, दवाईयां टेस्ट और आपरेशन मुफ्त, हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों को मन पसन्द की मुफ्त तीर्थ यात्रा सहित भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ , जैसे लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे। जिसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में भी बनाने का एक मौक़ा देने की अपील आम जनता से किए। बदलाव पद यात्रा में लोकसभा अध्यक्ष दादू राम मनहर, जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला सचिव विनय गुप्ता, डॉ चैतराम देव खटकर पूर्व प्रदेश सह-संयोजक, श्याम लाल बंजारे जिला उपाध्यक्ष,महबूब अली फारूकी जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक विंग, लक्ष्मी साहू, कौशल प्रसाद कश्यप, भोलाराम यादव, अनिल बंजारे, राहुल राय, अविनाश देवांगन, मंगल अजगले, अविनाश सिंह, रामदयाल तुर्के, दूजराम कश्यप,परदेशी, भूरेलाल खन्ना,जमुना सिंह,सतीश कश्यप,खगेश श्रीवास, कौशल्या,रीना कश्यप,साधमती, अनिता,हीरामती,लक्ष्मीन, कुमारी बाई,सुकवनतीन, राजकुमार साहू,मनी,रामचरन, धर्मेश यादव, मोती लाल, संतोष कश्यप, चन्द्रशेखर,सरजू कश्यप, रामचंद्र साहू, सुभाष दास,दिले साहू, नंदलाल, गोपाल टंडन ,मोहन मामा,अमुल दास सहित 100 महिला एवं 200 पुरुष उपस्थित थे।