जिले के प्रत्येक स्कूल में स्काउट गाइड के दल संचालन अनिवार्य __ भारती वर्मा डी ई ओ

जिले के प्रत्येक स्कूल में स्काउट गाइड के दल संचालन अनिवार्य __ भारती वर्मा डी ई ओ

 

जांजगीर चांपा जिला के प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक स्काउट गाइड के गतिविधियां संचालित होना अनिवार्य है। यह बात जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों के बैठक में सुश्री भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी ने रखी । उन्होंने निर्धारित अंशदान राशि जमा करने के साथ निर्धारित प्रपत्र में दल पंजीयन में स्काउट गाइड के नाम उल्लेखित कर कार्यालय में जमा करने को निर्देशित किए, साथ ही विद्यालय स्तर पर प्रवेश पाठ्यक्रम से लेकर राज्यपाल तक के निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करने पर जोर दी।इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी ने भी स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों के संचालन में सहयोग देने की अपील प्राचार्यों से की।विजय कुमार लहरे सहायक जिला आयुक्त स्काउट नवागढ़ ने भी स्काउटिंग गतिविधियों पर अनिवार्यत दल गठन व स्काउट मद का सद् उपयोग पर जोर दिए।बैठक में मोहनलाल कौशिक ज़िला संगठन आयुक्त स्काउट ने स्काउट गाइड के संपूर्ण जानकारी विस्तृत रुप से देते हुए, गत वर्ष के सम्पन्न कार्यक्रमों प्रतिवेदन प्रस्तुत किए, चूंकि सभी प्राचार्य संकुल समन्वयक भी हैं ,अतः प्राथमिक स्कूल एवं मिडिल स्कूल भी इनके अधीन होते हैं अतः प्राचार्यों की जिम्मेदारी है कि प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के समस्त स्तरों पर स्काउट गाइड दल का पंजीयन सत प्रतिशत हो अर्थात प्राथमिक स्कूल में कब व बुलबुल पैक, मिडिल व हाई स्कूल में स्काउट गाइड दल एवं हायर सेकंडरी में रोवर रेंजर का टीम का पंजीयन हो व दल संचालन हो । उन्होंने सारे प्रक्रिया को विस्तार से बताये। इस अवसर पर गत वर्ष राज्यपाल एवार्ड उत्तीर्ण स्काउट गाइड रोवर रेंजर के संस्था के प्राचार्यों क्रमशः शा महामाया उ मा वि पामगढ़ के एन जे एक्का,आर के उ मा वि अकलतरा के प्रभारी प्राचार्य आर के पाण्डेय शा कन्या उ मा वि खोखरा के प्राचार्य श्रीमती खाखा मैडम एवं शा हाई स्कूल करमा के प्राचार्य जयराम सिंह राजवाड़े को सम्मानित किया गया। सनत सिंह राठौर सेवा निवृत्त व्याख्याता जो कि एडवांस स्काउटर हैं, शाल श्रीफल, कोरबा जिले से पदोन्नति में आये ए एल टी स्काउटर सुरेन्द्र सोनी, एडवांस कमिश्नर कोर्स उत्तीर्ण करने वाले विजय कुमार लहरे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़,पी आर साहू प्राचार्य शासकीय कन्या उ मा वि बलौदा व जितेंद्र कुमार सोनी संचालक स्वामी विवेकानंद उ मा वि बलौदा, एच डब्ल्यू बी उत्तीर्ण स्काउटर पूरन पटेल,अनिल सिदार,सनत साहू, टीका राम गोपालन, प्री ए एल टी उत्तीर्ण गाइडर उमा महोबिया, बेसिक कोर्स करने वाले स्काउटर बी एल कर्ष, रामेश्वर आदित्य, राजकुमार टंडन व दीनू भारद्वाज को सम्मानित किया गया। बैठक में श्याम रतन खाण्डे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदा, सुचिता भोसले सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ सुमनलता यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड ,अंजना खाखा सहायक जिला आयुक्त गाइड, राजेंद्र कश्यप, जयनारायण राज, श्रीमती नवधा सिंह,खुशबू राज पटेल सर्विस रोवर, विभिन्न विद्यालयों के 145 प्राचार्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर स्वर्णकार जिला सचिव द्वारा किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!