



100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 55 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा 03 अक्टूबर 2023/
(01) रमेश कुमार मेहर उम्र 25 साल निवासी लगरा भाठापारा थाना मुलुमला
(02) अंजली कोसले उम्र 29 साल निवासी अर्जुनी थाना अकलतरा
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कि दिनांक 02.10.2023 को मुखबीर सूचना मिला की थाना मुलमुला, अकलतरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) रमेश कुमार मेहर उम्र 25 साल निवासी लगरा के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) अंजली कोसले उम्र 29 साल निवासी अर्जुनी के कब्जे से 55 पाव देशी प्लेन शराब एवं 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 28,400 / रूपया बरामद किया गया है
आरोपी रमेश कुमार मेहर उम्र 25 साल निवासी लगरा के विरूद्ध थाना मुलमुला अपराध क्रमांक 261 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट तथा आरोपी अंजली कोसले उम्र 29 साल निवासी अर्जुनी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 495 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में शैलेन्द्र पाण्डेय अति. पुलिस अधीक्षक जांजीगर, निरी. तुलसिंह पट्टावी, सउनि कपील साहू प्रमोद महार का सराहनीय योगदान रहा।