



करोड़ों के मालिक रमन सिंह के पास नहीं है एक भी कार, जानिए पत्नी वीणा सिंह के पास है कितनी दौलत और सोना-चांदी
रायपुर: Raman Singh Net Worth छत्तीसगढ़ में चुनावी आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं, पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों ने कल अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है और आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रकृया शुरू होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उसमें कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया सीट शामिल हैं। इन सीटों से प्रदेश के कई दिग्गज नेता आमने सामने होंगे, जैसे कोंडागांव से मोहन मरकाम, कोंटा से कवासी लखमा, राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह। सभी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तो चलिए जानते हैं दिग्गजोे ने अपने नामांकन में क्या-क्या ब्यौरा निर्वाचन आयोग के सामने पेश किया।
बात करें राजनांदगांव से भाजपा उम्मीदवार और तीन बार छत्तीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह को तो उनकी आय में पिछले पांच साल में गिरावट देखने को मिली है। ये जानकारी हमें रमन सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र से मिली है। तो चलिए जानते हैं कि रमन सिंह और पत्नी वीणा सिंह के पास कितनी संपत्ति है?
पिछले पांच साल की इनकम
रमन सिंह
वीणा सिंह
2018-19 34,51,126 15,48,174
2019-20 31,70,950 19,59,683
2020-21 23,42,967 14,55,977
2021-22 23,01,822 13,72,617
2022-23 21,56,049 15,12,534
Total 13,422,914 7.848,985
यहां से होती है इनकम
चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 4 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.21 करोड़ और बच्चों के पास 2.53 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनकी इनकम के सोर्स में सैलरी- भत्ते, खेती, किराया और सेविंग पर ब्याज दर्ज है। उनके पास इतना कर्ज भी है। इस शपथ पत्र के अनुसार बैंक अकाउंट में 30 लाख 45 हजार रुपए है। वहीं पत्नी वीणा सिंह के खाते में 43 लाख 46 हजार रुपए है। साथ ही बच्चों के अकाउंट में 8.89 लाख रुपए है। रमन सिंह ने बांड और गिल्ड फंड में 2 लाख 81 हजार रुपए जमा है।
लोन ले रखें हैं रमन सिंह
चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में पूर्व सीएम ने अपने घर की जूलरी का भी जिक्र किया है। जिसमें उनके पास जो भी गोल्ड, सिल्वर के अलावा हीरे हैं उनकी कुल कीमत 53 लाख रुपए है। वहीं उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ रुपए की जूलरी है जबकि कुटुंब के पास 12लाख 40 हजार रुपए की जूलरी का जिक्र किया है। इतनी संपत्ति होने के साथ ही उनके पास 21 लाख रुपए का लोन भी है।
एक भी कार नहीं रमन सिंह के पास
पूर्व सीएम रमन सिंह ने जो सपथ पत्र दिया है उसके अनुसार उनके पास एक भी कार या किसी और तरह के वाहन नहीं है। इतना ही नहीं उनके परिवार के पास भी कोई वाहन नहीं है। हालांकि उनके पास एक पिस्टल जरूर है। जिसकी कीमत करीब 41 हजार रुपए बताई जा रही है। इसका भी जानकारी पूर्व सीएम ने दी है।